ENG vs PAK 1st T20 Pitch Report: लीड्स में आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Pranjal Srivastava
Published On:
ENG vs PAK 1st T20 Pitch Report

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैड पहुंची है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज बुधवार यानी 22 अप्रैल को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से शुरू होगा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने का एक अच्छा जरिया होगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मुकाबले में लीड्स की पिच का मिजाज कैसा रहेगा –

ENG vs PAK 1st T20 Pitch Report

बता दें कि हेडिंग्ले की पिच पर पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। वहीं पावरप्ले के दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। हालांकि अगर बल्लेबाजों ने शुरूआत में अपने विकेट बचा लिए तो बाद में ये पिच बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल हो जाती है।

इस पिच पर नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच में कुछ खास नहीं मिल पाता है, जिसके कारण उन्हें विकेट हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन सटीक लाइन और लेंथ से स्पिनर्स को भी यहां सफलता मिल सकती है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, टॉम हार्टले।

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, हसन अली, अबरार अहमद , अब्बास अफरीदी, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On