ENG vs WI Pitch Report: डैरेन सैमी स्टेडियम में बल्लेबाजों को मिलेगी मदद ये गेंदबाज करेंगे कमाल, देखें पिच रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
ENG vs WI Pitch Report

T20 World Cup 2024 का 42वां मुकाबला कल 20 जून यानी गुरूवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जाएगा। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इसे जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

ENG vs WI Pitch Report

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही काफी शानदार मानी जाती है। इस पिच का मिजाज शुरूआत में गेंदबाजों के अनुकूल देखा जाता है, तो वहीं बाद के ओवरों में ये पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। इसमें भी पिच धीमी होने के कारण यहां स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा सफलता मिलने के चांस हैं।

बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी, क्योंकि वर्तमान में हुए मैचों के आंकड़ों के अनुसार इस पिच पर खेले गए मुकबालों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सपोर्ट मिलते देखा गया है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिलिप साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैककॉय।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On