The Ashes: England ने एशेज के पहले दो मैचों के लिए टीम का किया ऐलान, 16 खिलाडियों के बीच इंग्लैंड के लिए महज 1 मैच खेलने वाला युवा खिलाड़ी भी है शामिल

1 जून से Lord’s के मैदान में Ireland के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। इस मैच को इंग्लैंड ने महज तीन दिनों में ही अपने नाम लिखा लिया है। वहीं इसी कड़ी में इंग्लैंड ने एशेज के पहले दो मैचों के लिए टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। इस टीम में Ben Stokes, Joe Root और James Anderson जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बीच एक ऐसे युवा खिलाड़ी को भी जगह दी गई है, जिसने इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ 1 ही मैच खेला है और वो भी हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ।

20230604 104415

Read More: T20 Blast: हवा में उड़कर Wes Agar ने लपका ऐसा शानदार कैच, देखते रह गए लोग, Watch Video!

Josh Tongue को Ashes में मिली जगह

आपको बता दें कि एशेज में जिस युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है, वो कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट झटकने वाला 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी Josh Tongue है। सिर्फ एक मैच में ही इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर इंग्लैंड टीम काफी प्रभावित हुई है और यही कारण है कि टंग को एशेज में खेलने का मौका दिया गया है।

ENG vs IRE 2 2

Read More: ENG vs IRE: इंग्लैंड से हार के बावजूद आयरलैंड ने रचा इतिहास, दूसरी पारी में हासिल की ये कामयाबी, जानें कैसे

Ben Duckett और Ollie Pope को भी मिली जगह

गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अगर गेंद से Stuart Broad और Josh Tongue ने कहर बरसाया तो वहीं बल्ले से Ben Duckett और Ollie Pope ने भी जमकर तहलका मचाया है। जहां इस मैच में डकेट ने 182 रनों की पारी खेली तो वहीं ओली पॉप ने तो दोहरा शतक ही जड़ दिया। ऐसे में दोनों के मजबूत फॉर्म को देखते हुए एशेज में दोनों ही खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

20230604 104947

Ashes के लिए England Playing XI में ये खिलाड़ी हैं शामिल

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग , क्रिस वोक्स, मार्क वुड

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.