अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 मैच खेलने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड: इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। इंग्लैंड टीम अब 2000 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही इंग्लिश टीम ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।
1877 से लेकर 2022 तक इंग्लैंड टीम ने कुल मिलाकर 2000 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें से उन्होंने 864 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है जबकि 734 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है उन्होंने 1877 से लेकर अबतक 1995 मुक़ाबले खेले है ।
ये भी पढ़े : आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम में किया बड़ा बदलाव
इस दौरान उन्होंने 1084 मैचों में जीत हासिल की जबकि 643 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है जिन्होंने 1932 से लेकर अभी तक 1775 मैच खेले हैं और इस दौरान 822 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 671 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने 1608 मुकाबले खेले हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और क्रिकेट का अविष्कार इसी देश में हुआ था। यही कारण है कि 1877 से ही इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट खेली जा रही है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंग्लैंड ने अबतक दो बार टी 20 विश्वकप (2010 और 2022) जीता है , जबकि साल 2019 में वनडे विश्वकप अपने नाम किया था। इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी।