Wasim Jaffer – दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे में बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबला इतना एकतरफा रहा कि मेज़बानों ने 175 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की शर्मनाक बल्लेबाजी और उसके बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी हल्की-फुल्की जंग ने इस मैच को और दिलचस्प बना दिया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी धराशायी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 24.3 ओवर ही टिक पाई और 131 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ (54) ने अकेले संघर्ष किया, बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। वियान मुल्डर ने सात ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि नांद्र बर्गर और लुंगी एन्गिडी ने एक-एक विकेट झटके।
एडन मारक्रम की आतिशी पारी
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बेहद आक्रामक अंदाज़ दिखाया। एडन मारक्रम ने सिर्फ 55 गेंदों में 86 रन ठोक दिए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, आदिल राशिद ने 19वें ओवर में उन्हें आउट कर इंग्लैंड को थोड़ी राहत दी।
इसके बाद उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर हल्की सनसनी फैलाई। लेकिन टीम को केवल एक रन चाहिए था और डेवाल्ड ब्रेविस ने विजयी छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया।
वसीम जाफर की सोशल मीडिया पर चुटकी
इस हार के बाद इंग्लैंड आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में आठवें पायदान पर खिसक गई। मौके का फायदा उठाते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को मज़े लेते हुए टैग किया।
उन्होंने लिखा—“इंग्लैंड आठवें नंबर पर… ये तो क्रिकेट की भावना के खिलाफ है, ICC को इस पर गौर करना चाहिए।” जाफर और वॉन के बीच सोशल मीडिया पर हल्की नोकझोंक अक्सर देखने को मिलती है और फैंस इसे खासा पसंद भी करते हैं।
सीरीज की तस्वीर
3 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अब 1-0 से आगे है। इंग्लैंड के लिए अगले मैच में वापसी आसान नहीं होगी क्योंकि बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी हुई दिख रही है। वहीं, अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार लय हासिल कर ली है और एडन मारक्रम जैसी आक्रामक पारी विपक्षी टीम के आत्मविश्वास को तोड़ने के लिए काफी है।