England और Australia के बीच जल्द ही चर्ची एशेज सीरीज खेला जाना है। हालांकि मैच से पहले ही इंग्लैंड की टीम को एक के बाद झटके लगते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों ही खबरें आ रही थीं कि हाथ में फ्रैक्चर इंजरी के कारण इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब इतना ही नहीं बल्कि अब खबरें आ रही हैं कि आर्चर के बाद अब इंग्लैंड के एक और दमदार गेंदबाज James Anderson चोटिल हो गए हैं और वो भी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
England Cricket Board ने दी जानकारी
आपको बता दें कि इस खबर की जानकारी खुद England Cricket Board ने शेयर की है। दरअसल, इन दिनों जेम्स एंडरसन काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि काउंटी क्रिकेट खेलते समय जेम्स एंडरसन को चोट लगी है। इस चोट के चलते उनका आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है
मैच खेलते हुए लगी चोट
दरअसल, कहा जा रहा है कि एंडरसन को ये चोट तब लगी, जब वो समरसेट के खिलाफ मैच के पहले दिन बॉलिंग कर रहे थे। इस दौरान घायल होकर वो मैच के बीच में इलाज के लिए बाहर गए, लेकिन चोट की गंभीरता के कारण वो वापस मैदान पर नहीं लौटे, जिसका खामियाजा इंग्लैंड को ड्रॉ मैच से करना पड़ा। ऐसे में अब सवाल यह है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में एंडरसन शामिल हो पाएंगे या नहीं, क्योंकि इस टेस्ट सीरीज के Playing XI में एंडरसन को शामिल किया गया है।
एंडरसन ने कही ये बात
आपको बता दें कि अपनी चोट को लेकर एंडरसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, अब BBC Podcast के दौरान बातचीत करते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा कि, “मैं अपनी इंजरी को लेकर चिंतित नहीं हूं। निश्चित तौर पर चोटिल होना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है लेकिन अच्छी बात ये है कि ये इंजरी उतनी ज्यादा सीरियस नहीं है। मुझे लगता है कि मैं कुछ हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो जाउंगा।”