World Cup 2023 के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं और आज शुक्रवार यानी 28 सितंबर से वॉर्म अप मैचों की शुरूआत भी हो चुकी है। इसी कड़ी में Team India और England के बीच वॉर्म अप मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने वाला है, जिसके लिए भारतीय टीम पहले ही वहां पहुंच चुकी है। वहीं इस मैच के लिए अब England Team भी भारत पहुंच चुकी है।
हालांकि उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नही रहा। दरअसल, इंग्लैंड की टीम को भारत पहुंचने के लिए इकोनॉमी क्लास में सफर करना पड़ा, जो उनपर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ा। इंग्लैंड के विकेटकीपर Jonny Bairstow ने अपने सफर की एक तस्वीर साझा की, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Jonny Bairstow's Instagram story.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2023
England team reached Guwahati in an economy class of a flight. pic.twitter.com/r3Uf3Klchz
इकोनॉमी में लंबे सफर के दौरान England Team की हुआ हालत खराब
आपको बता दें कि इस सफर के दौरान इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें Ben Stokes सहित जॉनी बेयरस्टो और Chris Woakes काफी थके हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे से उनकी परेशानी और थकान साफ झलक रही है।
इकोनॉमी क्लास में इंग्लिश खिलाड़ी लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं और लंबे सफर से थक कर चूर नजर आ रहे हैं। बेयरस्टो ने पोस्ट को कैप्शन देकर लिखा आखिरी चरण आ रहा है। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ ’38 घंटे और गिनती जारी है’ लिखा।
G'day, England! 👋🏴
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 29, 2023
As Team England set foot in India for the #CWC2023, they will be challenging the hosts in their first warm-up match in the quest for the #GreatestGlory!
Tune-in to the #INDvENG Warm-up Match in #WorldCupOnStar
Tomorrow, 12:30 PM onwards | Star Sports Network pic.twitter.com/Kju4vQ3ZyM
भारत पहुंची England Team
बता दें कि अपने लंबे और मुश्किलों से भरे सफर के बाद आखिरकार इंग्लिश टीम भारत पहुंच चुकी है। इस कड़ी में इंग्लैंड को कल शनिवार यानी 30 सितंबर को भारत के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच गुवाहाटी में ही खेलना है। वहीं इंग्लैंड का दूसरा वार्मअप मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (C & WK), मोइन अली, गैस एटकिंसन, जॉनी बे, डेविड मालन, आदिल रासिड, जो रूट, बेन स्टार्क, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।