सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम भारत को बुरी तरह हराएगी ,पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत को बुरी तरह हरा देगी और फिर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. सुपर 12 में इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे और भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रही। हालांकि हलके में लेना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी गलती होगी। वह जिस अंदाज़ से टी20 में खेलते हैं वह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े : भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर जाने मौसम का हाल
सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम भारत को बुरी तरह हराएगी : शोएब अख्तर
वहीं शोएब अख्तर का मानना है कि इंग्लैंड की टीम भारत को सेमीफाइनल में हरा देगी और पाकिस्तान की टीम 1992 वर्ल्ड कप की तरह इस कारनामे को फिर से दोहराएगी. एआरवाई न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
“मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दोबारा हो। लेकिन मुझे लगता है कि 2022 में पाकिस्तान टीम 1992 विश्वकप वाला कारनामा दोहराएगी । उस समय भी वे न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। इसी तरह, मुझे लगता है कि इंग्लैंड भारत को हराकर फाइनल में पहुंचेगा और फिर हम उन्हें हराकर विश्व कप लेने के लिए वापस आएंगे।”
आपको बता दें कि 1992 में जिस तरह से पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था, वही इस बार भी हो रहा है। उस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से शोएब अख्तर का मानना है कि इस बार भी पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी.