‘शेफ’ के साथ पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड टीम, पिछले दौरे पर मेहमान टीम ने खाने को लेकर जताई थी नाराजगी : इंग्लैंड क्रिकेट टीम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। 1 दिसंबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर टीम को 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा, जबकि बाकी दो टेस्ट मैच क्रमशः मुल्तान और कराची में खेले जाएंगे।
टीम का यह दौरा क्रिकेट के अलावा अन्य कारणों से भी सुर्खियों में है। दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इस दौरे पर अपने ‘शेफ’ के साथ पाकिस्तान जाएगी. यह पहली बार है जब इंग्लैंड क्रिकेट के साथ अलग ‘खानसामा’ होगा।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज 4-3 से जीती। इस सीरीज के दौरान स्पिन गेंदबाज और जोस बटलर की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान मोइन अली ने वहां के खाने को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम यह जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
शिकायत यह भी थी कि अच्छा खाना नहीं मिलने के कारण टीम के कई खिलाड़ियों को पेट की समस्या का भी सामना करना पड़ा था. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, उमर मेजाइन टीम के ‘शेफ’ होंगे। उनके पास पूर्व में टीम के साथ काम करने का अनुभव है क्योंकि उन्होंने यही काम 2018 फीफा विश्व कप के दौरान इंग्लैंड फुटबॉल टीम के लिए किया था।
खाने को लेकर मोईन अली का बयान
पिछली मुलाकात में मोईन अली ने कराची और लाहौर के खान-पान में अंतर बताकर नाराजगी जताई थी। मोइन ने कहा था कि जब खाने-पीने की बात आती है तो मैं लाहौर में थोड़ा निराश हूं। कराची वास्तव में अच्छा था” हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीती है। वह एक ही समय में वनडे और टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है।