ENGLAND TEST SQUAD : इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वाड में 15 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी, लेकिन इंग्लैंड टीम को लगा एक बड़ा झटका

Atul Kumar
Updated On:
This player returns to England's Test squad after 15 months

ENGLAND TEST SQUAD – इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एक टेस्ट मैच का सीरीज खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड टीम ने अपने टेस्ट स्क्वाड को घोषित कर दिया है इस टीम में जॉनी बेस्ड ओं की वापसी हुई है जॉनी बेस्ड ओं 15 महीने से इंग्लैंड टीम से दूर चल रहे थे, पैर में सर्जरी की वजह से हुए बहुत समय से क्रिकेट से दूर है लेकिन वे इस सीरीज  से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 

इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड फॉर टेस्ट ;

बेन स्टोक्स, जिमी एंडरसन, जॉनी बेस्ड ओं, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, क्रावेली, डकेट,लॉरेंस, लीश, पोप, पॉट्स, रॉबिंसन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड  

This player returns to England's Test squad after 15 months
This player returns to England’s Test squad after 15 months

आर्चर को नहीं मिली जगह : 
आर्चर को इस टीम में जगह नहीं मिला है वह फिर से चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं आईपीएल में कुछ इंजरी होने के कारण वे मुंबई इंडियन टीम को आधे मैच के दौरान छोड़कर अपने देश की इंग्लैंड लौट गए हैं.

जिसकी वजह से उनको इंग्लैंड न टीम में भी नहीं मौका मिला है, हो सकता है कि इंग्लैंड टीम उनको एशेज के लिए बचा के रख रही हो। हो सकता है वे तब तक इंजरी से वापिस आ सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On