इंग्लैंड महिला टीम ने बनाया T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का उच्चतम स्कोर– विमेन T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम ने बनाया रिकॉर्ड इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 213 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 विकेट भी गवाह और पाकिस्तान को 114 रन से हराया।
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की यह सबसे बड़ी स्कोर है इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2020 में थाईलैंड के खिलाफ 195 रन का स्कोर बनाया था जिसमें उन्होंने महज 3 विकेट ही खोए थे।
इंग्लैंड के 213 रन से पहले अफ्रीका का ही नाम था इस मामले में इंडिया भी नहीं पीछे है इंडिया ने भी 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर 194 रन बनाया था जिसमें इंडिया ने अपने 5 विकेट खोये थे जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड को करारी हार दी थी।
इसे भी पढ़े–Viral News: आकाश चोपड़ा ने KL Rahul के समर्थन में दिया वेंकटेश प्रसाद को जवाब, ये बात कही ट्वीट कर
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 191 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 4 विकेट भी खोये थे। पांचवें नंबर पर फिर से ऑस्ट्रेलिया का ही नाम आता है ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ 189 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 1 विकेट गंवाया था और बांग्लादेश को करारी मात दी थी।