Team India के 23 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज Ravi Bishnoi के सितारें इन दिनों गर्दीश में चल रहे हैं। साल 2023 बाकी खिलाड़ियों की तुलना में बिश्नोई के लिए कुछ ज्यादा ही स्पेशल रहा है। पिछले साल ही उनका टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू हुआ और काफी कम समय में उन्होंने अपने आप को सभी के सामने साबित करके दिखाया है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार गेंदबाजी की थी।
बिश्नोई इस सीरीज के हाईएस्ट विकेटटेकर गेंदबाज भी बने और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की और वो थी ICC T20I Rankings में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बनने की उपलब्धि। ऐसे में अब इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद पहली बार बिश्नोई का बयान सामने आया है।
𝘽𝙚𝙙𝙖𝙯𝙯𝙡𝙞𝙣𝙜 𝘽𝙞𝙨𝙝𝙣𝙤𝙞!
— BCCI (@BCCI) December 6, 2023
Congratulations to Ravi Bishnoi on becoming the ICC Men's Number 1⃣ T20I bowler 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/2V63mgolyB
Ravi Bishnoi ने दी पहली प्रतिक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC द्वारा टी20 के नंबर 1 गेंदबाज बनने के ऐलान के बाद पहली बार Ravi Bishnoi ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उनसे जब पूछा गया कि दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद कैसा लग रहा है। तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “हर किसी का सपना होता है, यहां तक पहुंचने का। अभी इस स्थान पर हूं, तो काफी अच्छा लग रहा है। मैं कोशिश करूंगा कि इस स्थान को बरकरार रखूं।”
कप्तान और कोच को दिया श्रेय!
इस दौरान बिश्नोई ने आगे कहा कि, “साल 2023 मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ। मुझे टीम में लगातार मौके मिलते रहे, जिसके कारण मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सका। इस साल मुझे टीम के साथ खेलने का बहुत मौका मिला है।” अब भले ही उन्होंने साफ तौर पर कुछ ना कहा हो, लेकिन उनके बयान से ये साफ है कि उन्हें टीम में मौका देने के लिए वो कप्तान और कोच के शुक्रगुजार हैं और इस उपलब्धि को हासिल कर पाने का श्रेय उन्होंने इन्हीं दोनों को दिया है।