World Cup 2023 के 22वें मैच में Afghanistan ने Pakistan को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस मैच की शुुरुआत से ही सभी को लग रहा था कि पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान टीम कमजोर पड़ जाएगी और किसी को भी अफगान टीम का ताकत पर भरोसा नहीं था। हालांकि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात देते हुए सभी को चौका दिया था।
अफगान टीम की इस जीत में एक अहम हिस्सा टीम के स्टार स्पिनर Rashid Khan का भी था। ऐसे में इस मैच के बाद से ही खबरें उड़ने लगी थी कि Ratan Tata पाकिस्तान को हराने के लिए राशिद खान को इनाम के रुप में 10 करोड़ रुपए देने वाले हैं। हालांकि अब रतन टाटा ने एक ट्वीट करके खुद ही इस बात से पर्दा उठा दिया है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराने के लिए कथित तौर पर ICC ने राशिद खान पर 55 लाख का जुर्माना लगाया था, जिसके बाद रतन टाटा ने ऐलान कर दिया था कि टाटा ग्रुप की तरफ से राशिद खान को 10 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही ये खबर आग की तरह फैलने लगी थी, जिसके बाद रतन टाटा ने खुद एक ट्वीट जारी कर इसके पीछे की सच्चाई से पर्दा उठा दिया है।
I have made no suggestions to the ICC or any cricket faculty about any cricket member regarding a fine or reward to any players.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 30, 2023
I have no connection to cricket whatsoever
Please do not believe WhatsApp forwards and videos of such nature unless they come from my official…
रतन टाटा ने खुद किया इस मामले पर खुलासा
बता दें कि इस खबर के वायरल होने के बाद रतन टाटा ने खुद इस मामले की सच्चाई उजागर करते हुए बताया है कि, “मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट संकाय को किसी भी क्रिकेट सदस्य को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कृपया इस तरह के व्हाट्सएप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं।”
10 करोड़ इनाम की खबर है झूठी
गौरतलब है कि रतन टाटा के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि राशिद खान को पाकिस्तान को हराने के बदले 10 करोड़ का इनाम देने वाली खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठी है। जाहिर है कि पाकिस्तान की हार के बाद फैंस ने तरह-तरह के पोस्ट कर खुशी मनाई थी, तो कईयों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर तंज भी कसा था।
ऐसे में ये पोस्ट भी इसी तरह का एक अफवाह था, जो किसी फैन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। ऐसे में ऐसी किसी भी झूठी अफवाह पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। हम Cricketyatri के माध्यम से इस तरह की झूठी खबरों की सच्चाई आपके सामने लाते रहेंगे। कृप्या ऐसी खबरों पर भरोसा ना करें और सतर्क रहें।