Cricketyatri, Delhi- आज ट्विटर पर एक ट्वीट ट्रेंड कर रहा है जिसमे विराट कोहली के विरोधी Naveen ul haq ने विराट कोहली से ट्वीट करके माफी मांगा हैं। इस खबर मे कितना सच्चाई है, जानते है आज के इस पड़ताल मे..
क्या हो रहा है वायरल
I’m Sorry @imVkohli Sir🥺💔
— Naveen Ul Haq (@naveenulhaq66) May 24, 2023
Anyway I’m accepting my mistake.
— Naveen Ul Haq (@naveenulhaq66) May 24, 2023
Sorry to all Virat Sir fans❤️🩹
Next time I won’t mess up with any senior player’s. I’ll be in my limits.
See you next year! 👋 @LucknowIPL
Once again congratulations #MumbaiIndians #naveenulhaq
जैसा की आप इन ट्विट मे देख पा रहे हो, की नवीन उल हक ने विराट कोहली से माफी मांगने का ट्वीट किया है, और यह ट्वीट ट्विटर पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है,
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: LSG को हराने के बाद MI प्लेयर्स ने भी किया Naveen-Ul-Haq को ट्रोल, सोशल मीडिया पोस्ट हुआ Viral
ट्विटर पर ही नहीं और भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग की तरह वायरल हो रही है, लेकिन इस tweet मे कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं आज के इस पड़ताल में
पड़ताल
क्रिकेट यात्री ने इस ट्वीट का पड़ताल शुरू किया, सबसे पहले नवीन उल हक के ट्विटर अकाउंट पर गए, और वहां पर इस तरीके का कोई भी ट्वीट नहीं मिला, पड़ताल आगे जारी रख कर,
हमने इस से रिलेटेड कीवर्ड गूगल पर सर्च किया और दिखा, कि बड़े-बड़े वेबसाइट इस ट्वीट को कवर किए हुए हैं, तब इसकी पड़ताल में और भी मजा आने लगा, हमने अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर इस ट्वीट को मैच किया, तो हमें मिला नवीन उल हक के नाम से ट्विटर पर एक फेक अकाउंट, फेक अकाउंट इसलिए क्योंकि इस अकाउंट पर अभी मात्र 2851 ही फॉलोवर्स थे।
फिर हमने देखा, इस अकाउंट से क्रिकेट की खबरों को ट्वीट किया गया है, यह अकाउंट शायद विराट कोहली के किसी फैन ने ही बनाकर naveen-ul-haq की चुस्की ली है।
इसे भी पढ़ें- Fact Check- धोनी की गिरफ़्तारी का ये वीडियो है फर्जी, जाने पूरा सच
क्या है सच
क्रिकेट यात्री ने अपने इस पड़ताल में पाया की यह ट्वीट फेक है, क्योंकि यह ट्वीट naveen-ul-haq के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से नहीं tweet किया गया है, जिसका मतलब यह है कि यह ट्वीट पूरी तरीके से फर्जी है.