Fact-check: सूर्या कुमार यादव के बचपन का वीडियो बता कर किया जा रहा है शेयर, जानिए सच्चाई

सूर्या कुमार यादव के बचपन का वीडियो बता कर किया जा रहा है शेयर– नमस्कार दर्शकों एक बार फिर क्रिकेट यात्री ने एक फेक न्यूज़ की पड़ताल शुरू की है,  यह न्यूज़ इंस्टाग्राम,  यूट्यूब,  फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की बचपन की वीडियो बता कर शेयर किया जा रहा है,  क्या सच में  यह बच्चा सूर्यकुमार यादव है,  आइए जानते हैं आज के इस पड़ताल मे..

क्या हो रहा है वाइरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हो रहा है वायरल,  जिसमें इस वीडियो को सूर्यकुमार यादव का बचपन का वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को Cricket Cultcha नाम के इंस्टाग्राम  प्रोफाइल पर अपलोड किया गया है।

पड़ताल

क्रिकेट यात्री की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए,  सबसे पहले यूट्यूब पर सर्च की “Kamlesh bhopal Interview”  सबसे पहले टॉप पर ही एक 3 मिनट 2 सेकंड का वीडियो दिख गया,  जो इस से रिलेटेड ही था,  फिर हमने उस वीडियो को पूरा देखा, 

इसे भी पढ़ें- Aaron finch: GT को हराना है बहुत मुस्किल, क्युकी उनके पास हैं एक से एक प्रो प्लेयर, देखें इंटरव्यू

यह वीडियो 13 सितंबर 2020 को अपलोड की गई है.  इस वीडियो को “Viral Cheez”  नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.  फिर हमने इसका पड़ताल जारी रखा,  इंटरव्यू में इस लड़के ने बताया कि यह भोपाल से है,  जब किशोर कुमार यादव मुंबई  से हैं.  यह बच्चा सिगरेट पी रहा था,  और उसी पर आधारित पत्रकार ने इसका इंटरव्यू ले लिया.

इंटरव्यू की पूरी वीडियो

क्या है सच

ये वीडियो जो सूर्यकुमार यादव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है,  पूरी तरीके से फेक है,  क्योंकि इस लड़के का नाम कमलेश है,  और भोपाल से,  जबकि सूर्यकुमार यादव का बचपन नाम भी सूर्यकुमार यादव ही था,  और सूर्य कुमार यादव मध्य प्रदेश से नहीं महाराष्ट्र से है। यह वीडियो पूरी तरीके से फर्जी है.

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2023: BCCI ने कह दी बड़ी बात- IPL 2023 के फाइनल में होगा एशिया कप 2023 का फैसला

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..