फर्जी हेड लाइन से लोगों को बेवकूफ बना रहे है ये साइट्स– आईपीएल का दौर चल रहा है, ऐसे भी बहुत सारी साईट dream11 का ट्रिक बताकर, लोगों को गुमराह कर रहे हैं, और लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन जब उनके पोस्ट में जाओगे, तो टीम प्रिडिक्शन बता रहे होते हैं,
हेड लाइन और feature इमेज में दबाकर क्लिक वेट कर रहे होते हैं, पर गूगल न्यूज़ हो या डिस्कवर, हर जगह फीचर्ड इमेज और टाइटल ही देख लोग पोस्ट में जाते हैं, और इसी चीज का फायदा उठाकर, कुछ वेबसाइट dream11 के नाम पर टीम प्रीडिक्शन बता रही हैं।
क्या सच मे ड्रीम 11 का कोई ट्रिक होता है ?
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता होगा, कि क्या सच में dream11 का कोई ट्रिक होता है, क्रिकेट यात्री इस सवाल का भी जवाब देता है।
dream11 कभी भी ट्रिक्स पर नहीं चलता, क्योंकि किसी को भी पता नहीं है कि कौन सा खिलाड़ी चलेगा और कौन सा नहीं है, और अगर लोगों को पता भी होता, तो इंटरनेट पर शेयर कोई नहीं करता, लोग केवल खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड को देखकर प्रिडिक्ट करते हैं, और आम आदमी Misleading फीचर इमेज और टाइटल के कारण, उनके पोस्ट में चल जाता हैं, पर मिलता है तो टीम प्रिडिक्शन।
क्रिकेट यात्री सुझाव
अगर क्रिकेट यात्री की माने तो कोई भी वेबसाइट किसी भी तरह का dream11 में पहले पोजीशन पर आने का ट्रिक नहीं शेयर कर सकता,
क्योंकि यह भविष्य की बात होती है, बस केवल लोग पिछले खिलाड़ी का रिकॉर्ड देखकर टिप्स दे सकते हैं, जो कि क्रिकेट यात्री भी हर मैच के प्रेडिक्शन को मैच से पहले ही पब्लिश कर देता है, और जो लोग डिनर बनते हैं उनको अनाउंस भी करता है।