आज यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले 2 वनडे के लिए KL Rahul को कप्तानी की कमान दी गई है। इसी के साथ राहुल इस मैच में विकेटकीपरिंग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं।
हालांकि इस मैच में उनकी विकेटकीपरिंग ने फैंस को बेहद ही निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान ऐसे कई पल आए, जब राहुल ने मिसफील्ड किया और इस वजह से अब वह सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गए हैं।
ये भी पढ़े: Mohammed Shami ने आग उगलती गेंद से ऑस्ट्रेलिया पर ढाया कहर, अकेले ही आधी टीम को भेजा पवेलियन
KL Rahul – “mein out karta nahi bas hojata hai”
— Syed Umaiyd (@SyedUmaiyd) September 22, 2023
📸viacom#INDvsAUS #KLRahul #AUSvIND #AUSvsIND pic.twitter.com/M0qwvSvvRv
KL Rahul की विकेटकीपरिंग ने फैंस को किया निराश
आपको बता देें कि आज IND vs AUS मैच में ऐसे कई सारे पल आए जब के एल राहुल के हाथ से गेंद फिसल गई और पूरी टीम समेत फैंस को भी उन्होंने निराश किया। कभी उनके हाथ से गेंद फिसल जाती, तो कभी वो गेंद को जज ही नहीं कर पा रहे थे। Asia Cup 2023 में शानदार शतक लगाने के बाद फैंस केएल से ऐसी गलती की उम्मीद जरा भी नहीं कर रहे थे।
#INDvsAUS #KLRahul yaar kya banda hai galti kar rhaa hai fir bhi usi galti ke kaaran opposite team k batsman out ho rahe hai 😂. Ab kya hi kaha jaye 😂
— sanatani boy (अमन) (@sanatani_boy26) September 22, 2023
ऐसे में अब कई लोगों ने सोशल मीडिया पर KL Rahul की इस खराब विकेटकीपरिंग का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि टीम सेलेक्टर्स ने इन्हें कप्तानी, विकेटकीपरिंग और बैटिंग का जिम्मा सौंपा है। जबकि वो ही ऐसी गलतियां कर रहे हैं।
ICYMI
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
Direct-Hit Alert!
Confusion in the middle & @surya_14kumar gets the throw right to dismiss Cameron Green.#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Alg6Avxyif
KL Rahul की गलतियों से Team India को हुआ फायदा
मानते हैं कि इस मैच में के एल राहुल की विकेटकीपरिंग ने काफी निराश किया। इसके पीछे का कारण तो नहीं बताया जा सकता, लेकिन इतना जरुर पता है कि इस मैच में राहुल की गलतियों के कारण 2 बार टीम को फायदा भी हुआ। दरअसल, पहला फायदा हुआ 32वें ओवर में जब Ravinchandran Ashwin की गेंद पर Marnus Labuschagne ने शॉट खेला, लेकिन वो बीट हो गए।
ये भी पढ़े: Team India को मिला 277 रनों का लक्ष्य, मैच की आखिरी गेंद पर ढेर हुई कंगारू टीम
इस दौरान राहुल गेंद लपकने तो गए, लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर छिटक गई और स्टंप पर लग गई। इस दौरान Marnus का बैलेंस बिगड़ गया और वो क्रीज के बाहर ही गिर पड़े। ऐसे में राहुल की गलती के बावजूद लाबुशेन को पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं दूसरी बार ये नजारा 39वें ओवर में दिखा, जब Mohammed Shami की गेंद Cameron Green से मिस हुई और फिर राहुल गेंद नहीं लपक पाए।
हालांकि थर्ड मैन ने गेंद पकड़कर सीधा विकेट पर फेंक दिया। वहां बॉलिंग एंड पर Suryakumar Yadav ने गेंद लपककर विकेट पर दे मारा और राहुल की गलती के बावजूद ग्रीन को आउट होकर वापस जाना पड़ा।