IPL 2023: कल की टिकट पर ही आज भी Final Showdown का लुफ्त उठा सकते हैं फैंस, ध्यान में रखने होंगे ये खास नियम, Watch Now!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 के Final Showdown पर बीते दिन बारिश ने पानी फेर दिया। दरअसल, सारी तैयारियों और Closing Ceremony के जश्न के बाद अचानक आई बारिश ने टॉस में तो देरी की ही और इसी के साथ मैच को भी Reserve Day पर टालने पर मजबूर कर दिया।

Match Postpone होने के कारण फैंस को हुई निराशा

दरअसल, Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच होने वाले इस मैच को बारिश के कारण अगले दिन यानी आज 29 मई को लिए स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में लंबी लाइन में लगकर काफी मेहनत करके टिकट लेकर मैच देखने आए दर्शकों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। हालांकि इस बीच अब आईपीएल फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

फैंस कल की टिकट पर आज भी देख सकते हैं फाइनल मैच

आपको बता दें कि फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि बीते दिन के टिकट पर ही फैंस आज यानी रिजर्व डे पर होने वाले Final Showdown का लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल, कल आईपीएल के रोमांचक फाइनल मैच का आनंद उठाने आए दूर-दूर से आए फैंस की उम्मीदों पर बारिश ने तो पानी फेर दिया, लेकिन इस दौरान BCCI ने कल की टिकट को आज रिजर्व डे पर भी Valid करके फैंस को एक बार फिर खुशी दे दी है।

FxNymahacAEq5yX 1 1

फैंस को ध्यान रखने होंगे ये नियम!

दरअसल, फैंस को कल के टिकट पर मैच देखने की अनुमति तो जरुर दे दी गई है, लेकिन इसके लिए कुछ खास नियमों का ध्यान जरुर रखना होगा।

Allowed-

·         Complete Physical टिकट होगी मान्य

·         अगर आपकी टिकट बीते दिन बारिश में भीगने की वजह से फट गई है या उसके कुछ टुकड़े हो गए है। इसके बावजूद भी अगर आप उन टुकड़ों को संभालकर रखे और उसपर Details देखने लायक हो तो उस टिकट को मान्य माना जाएगा।

·         अगर आपके पास फटे हुए टिकट को कोई टुकड़ा नहीं भी है, लेकिन बचे हुए टुकड़े पर भी अगर मैच की Details देखने लायक हैं, तब भी उस टिकट पर आप मैच देख पाएंगे।

Not Allowed-

·         हालांकि अगर आपको पास टिकट का कोई ऐसा टुकड़ा है, जिस पर कोई भी डिटेल देखने लायक नहीं है या फिर कुछ डिटेल भी अगर देखने लायक नहीं है तो वो टिकट मान्य नहीं होगी।

·         इसके अलावा आज Reserve Day पर अगर आप Digital Ticket के जरिए एंट्री लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज के मैच में सिर्फ डिजिटल टिकट मान्य नहीं होगी। बिना Physical Ticket के आपकी एंट्री नहीं होगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On