“देख तुने पहले मेरा कैच करा, फिर मैंने तेरा कैच, हिसाब बराबर”, Rajasthan Royals की करारी हार के बाद फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Ankit Singh
Updated On:
RR VS RCB

आज रविवार के दिन IPL 2023 में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मैच राजस्थान और बेंगलुरु के बीच था।  इस मैच में कभी प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली राजस्थान की टीम को बहुत ही करारी हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Royal Challengers Bangalore ने राजस्थान के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals की पूरी टीम महज 59 रन पर ढेर हो गई।

99702211

RCB के गेंदबाजों ने RR के छुड़ाए छक्के

आपको बता दें कि RCB और RR के बीच खेले गए इस मैच में ना तो पिछले मैच के हीरो रह चुके यशस्वी जायसवाल का बल्ला चला और ना ही बटलर का जादू काम आया। Royal Challengers Bangalore के गेंदबाजों के सामने सभी ने घुटने टेक दिए और आखिरकार राजस्थान को एक बड़े अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा।

RCB RR

Virat Kohli ने हार के बाद Jaiswal को दी सीख

हमेशा की तरह मैच खत्म होते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर मैच को लेकर चर्चा तेज हो गई, जिसमें RCB के फैंस RR के समर्थकों पर भारी पड़ते नजर आए। बता दें कि मैच के बाद मैदान के बीच विराट कोहली जायसवाल को सीख देते नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस दौरान फैंस इस वीडियो को देख फनी रिएक्शन देते नजर आए।

Virat Kohli ने Yashasvi Jaiswal से लिया अपने विकेट का बदला

आपको बता दें कि वीडियो को देखते हुए जहां कुछ फैंस दोनों की तारीफ करते नजर आए, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, “प्रेजेंट किंग और फ्यूचर किंग”। वहीं एक दूसरे यूजर ने फनी रिएक्शन देते हुए लिखा, “विराट- देख तुने पहले मेरा कैच करा, फिर मैनें तेरा कैच, हिसाब बराबर”। इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। आप भी देखें Virat और Jaiswal का ये वीडियो।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On