बिहार के इस लड़के की किस्मत रातों-रात बदल गई, 49 रुपए से बन गया करोड़पती, बताया जीतने का राज

बिहार के इस लड़के की किस्मत रातों-रात बदल गई– जबसे आईपीएल 2023 का सीजन आया है,  हर रोज किस्मत वाले लोग करोड़पति बन रहे हैं,  बहुत सारे लोग dream11 के ₹49 वाले contest में पार्टिसिपेट करते हैं,  लेकिन जीतता  का कोई एक या दो ही लोग हैं, 

dream11 में करोड़पति बनने के लिए,  किस्मत अच्छी होनी चाहिए,  और  high-performing  खिलाड़ियों को  लेना चाहिए,  जो अच्छा पॉइंट दें। 

ऐसे में जिन लोगों को नहीं पता होता है,   कि किस खिलाड़ी को ले,  और किसको ना लें,  तो आपको बता दें,  क्रिकेट यात्री के एक्सपर्ट,  अच्छे से  टीम को एनालाइज करके,  टॉस होने के बाद एक फाइनल टीम देते हैं,  जोकि फ्री है,  बस ऊपर टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है। 

कौन है ये बिहार के लाल

क्रिकेट यात्री के अनुसार बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गांव का निवासी है।  जिसका नाम राजूराम  है,  और इनकी पिता का नाम स्वर्गीय बालेश्वर राम है,  स्वर्गीय इसलिए  क्योंकि इनके पिताजी  स्वर्ग सिधार गए हैं। 

जो लोग dream11 में अभी नया नया,  कॉन्टेस्ट खेल रहे हैं,  उनको बता दें,  राजूराम जी ढाई साल से dream11  खेलते थे,  और इनका किस्मत अब चमका है।  यह भी आम लोगों की तरह,  ₹49 लगाते थे,  तो कभी 49 आता था तो कभी 49 भी चला जाता था,  लेकिन इनके किस्मत ने मोड़ ली और बना दी करोड़पति। 

बताया जीतने का राज

इनसे पूछा गया की आपने टीम कैसे रिसर्च करके बनाया था, तो राजूराम जी ने बताया की मई केवल पिच रिपोर्ट देखता हूँ, अगर रन वाली पिच है तो बैट्स्मन और आल-राउंडर को लेता हु, और अगर विकेट गिरने वाली पिच हैं तो आल-राउंडर और बोलर को जादा लेता हु।

इसे भी पढ़ें- अनुपमा टीवी सीरियल में आएगा नया मोड़, बरखा करेगी कुछ ऐसा काम, पार्सल बनाकर  अनुपमा को भेजा जाएगा

इस खबर की रिपोर्टिंग सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने की है,   dream11 प्रीडिक्शन  के लिए  क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें। 



टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now


Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..