पहले एमएस धोनी के लिए खेला उसके बाद बाद देश के लिए खेला , पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान

Kiran Yadav
Published On:
First played for MS Dhoni, then later played for the country, former Indian player Suresh Raina gave a shocking statement

पहले एमएस धोनी के लिए खेला उसके बाद बाद देश के लिए खेला , पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान : 15 अगस्त 2020 को जब धोनी ने संन्यास लेने का ऐलान किया तब उसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने धोनी के साथ संन्यास लिया। इसके पीछे सुरेश रैना ने एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि मैं एमएस धोनी के लिए खेला और फिर अपने देश के लिए और इसीलिए मैंने उनके संन्यास के बाद संन्यास की घोषणा की।

साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर संन्यास की घोषणा की।

इस वीडियो में धोनी ने अपने करियर से जुड़ी यादें शेयर करते हुए ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाने को बैकग्राउंड में रखा था. रिटायरमेंट के कुछ समय बाद ही सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी मैं भी आपके इस सफर में शामिल हूं।

ये भी पढ़े : Shaheen Afridi Wedding: बेहद खूबसूरत है शहीद अफरीदी की बेटी अंशा, दुल्हन के लिबास में दिख रहीं बेहद खूबसूरत, See Photos!

एमएस धोनी एक महान कप्तान हैं – सुरेश रैना

इसकी वजह सुरेश रैना से स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

“मैंने और धोनी ने साथ में कई मैच खेले हैं। मैं भाग्यशाली था कि मुझे भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके साथ मैच खेलने का मौका मिला। हमें बहुत प्यार मिला। मैं गाजियाबाद का रहने वाला हूं और वह रांची से आता है। मैं एमएस धोनी के लिए खेला और फिर अपने देश के लिए। यह एक जुड़ाव है। हमने कई फाइनल खेले और विश्व कप भी जीता। वह एक महान कप्तान और इंसान हैं।”

आपको बता दें कि इससे पहले सुरेश रैना ने कहा था कि एमएस धोनी की जर्सी का नंबर 7 और मेरी जर्सी का नंबर 3 है। भारत की आजादी के 73 साल 15 अगस्त को पूरे हुए और इसीलिए हमने इस दिन संन्यास लेने का फैसला किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On