टी20 विश्व कप 2024 के क्वालिफिकेशन मुकाबलों में जहां बची हुई टीमोंं के बीच काफी कड़ी टक्कर चल रही है, तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम की हालत फिलहाल बेहद खराब नजर आ रही है। दरअसल, टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जिम्बाब्वे नामीबिया और युगांडा के खिलाफ लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा है। इस समय तक ऐसा लग रहा था जैसे युगांडा से हार के बाद जिम्बाब्वे के क्वालिफाई कर पाने की सारी उम्मीदें डूब चुकी हैं।
हालांकि रवांडा के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबले में जिम्मबाब्वे ने धमाकेदार वापसी करते हुए 144 रनों से जीत दर्ज कर ली और इसी के साथ खुद के क्वालिफाई कर पाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। इसके साथ ही इतनी बड़ी जीत के साथ जिम्बाब्वे का रन रेट भी काफी सुधर गया है।
Fifty and hat-trick from Sikandar Raza 😲
— ICC (@ICC) November 27, 2023
Namibia continue unbeaten run 🔥
Another exhilarating day in the #T20WorldCup 2024 Africa Qualifiers 📝https://t.co/RYbYvYGu0O
Zimbabwe ने रवांडा के खिलाफ दर्ज की विशालकाय जीत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्मबाब्वे की तरफ से Sikandar Raza और T Marumani ने ओपनिंग की और दोनों ने ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान जहां सिकंदर रजा ने 36 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली, तो वहीं मारूमानी ने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 50 रन बनाए।
इसके अलावा Ryan Burl ने आखिरी में आकर 21 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। तीनों की इन धमाकेदार पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाने में कामयाब रही।
Sikandar Raza ने अर्धशतक के बाद ली हैट्रिक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद 216 रनों का पीछा करने उतरी रवांडा की टीम की हालत शुरू से ही बेहद खराब नजर आई और शुरूआती 2 विकेट शून्य रन पर ही गिर गए। इसके बाद अगले 2 विकेट भी 10 रनों के भीतर ही गिर गए। जैसे-तैसे रवांडा की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 71 रन पर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद सिकंदर रजा ने 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट लेकर रवांडा को 71 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया।
बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के किसी गेंदबाज ने हैट्रिक दर्ज की है। ऐसे में इस मैच के साथ ही सिकंदर रजा ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली है। बता दें कि रवांडा के खिलाफ मिली जीत के साथ ही जिम्बाब्वे की अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल नामीबिया टीम अपने सभी मुकाबलों में जीत के साथ टॉप पर काबिज है।