पांच बड़े खिलाड़ी जिन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया

Kiran Yadav
Published On:
Five big players who made their debut under the captaincy of Suresh Raina

पांच बड़े खिलाड़ी जिन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया : भारतीय टीम के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना वाइट बॉल क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने भारत को अपनी बल्लेबाज़ी से कई मैच जिताए है और गेंदबाज़ी में भी अहम योगदान दिया है। रैना एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ साथ एक शानदार फील्डर भी रहे है।

रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट , 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। रैना ने 226 वनडे मैचों में 5615 रन , 18 टेस्ट में 768 रन और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1605 रन बनाए है।

रैना भारत की ओर से पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। रैना ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने तीनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे , जबकि 12 वनडे मैचों में छह जीत और छह हार का सामना करना पड़ा।

आज हम बात करेंगे उन पांच बड़े खिलाड़ियों की जिन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया। आइये एक नज़र डालते है उन खिलाड़ियों पर :

1. विराट कोहली

image 21

भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सुरेश रैना की अगुवाई में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 12 जून 2010 को अपना डेब्यू किया था। उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 26 रन बनाए थे।

विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाये तो उन्होंने 115 मैचों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए है ,जिसमे 39 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्हें 2014 और 2016 में टी 20 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला था।

2. रविचंद्रन अश्विन

image 22

भारतीय स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के साथ सुरेश रैना की अगुवाई में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 12 जून 2010 को अपना डेब्यू किया था।

उस मैच में अश्विन ने अपने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकट लिया था। अश्विन भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में अंदर बाहर रहते है , मगर टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के अहम खिलाड़ी हैं।

अश्विन के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 51 मैचों में 66 विकट लिए है।

3. अमित मिश्रा

image 24

भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा ने सुरेश रैना की अगुवाई में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अमित मिश्रा एक सफल टी-20 गेंदबाज रहे हैं।

उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में अपना डेब्यू किया था। उस मैच में अमित मिश्रा ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में अमित मिश्रा ने 10 मैचों में 16 विकेट लिए। एक साथ कई खिलाड़ियों के सामने आने के कारण वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मैच नहीं खेल पाए।

4. उमेश यादव

image 25

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने सुरेश रैना की अगुवाई में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

वह अपने डेब्यू वनडे मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

उमेश यादव के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट , 75 वनडे और 10 टी20I खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 158 ,106 और 12 विकट लिए हैं।

5. अक्षर पटेल

image 26

भारत के भरोसेमंद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सुरेश रैना की अगुवाई में अपना वनडे डेब्यू किया था। 2014 बांग्लादेश दौरे पर रैना की अगुवाई में अक्षर पटेल को वनडे खेलने का मौका मिला।

उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 15 जून 2014 को खेला था। उस मैच में अक्षर पटेल ने अपने 10 ओवर में 59 रन देकर एक विकट लिया था।

अक्षर पटेल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 6 टेस्ट, 38 वनडे और 23 T20I खेले हैं और जिसमें उन्होंने क्रमशः 39, 45 और 16 विकेट लिए हैं। अक्षर बाएं हाथ के एक बेहतरीन स्पिनर और निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment