Cricket के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अजूबा, मिडिल स्टंप हुआ ढेर, फिर भी बल्लेबाज रहा नॉट आउट

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricket

क्रिकेट दुनिया भर में काफी लोकप्रिय खेल माना जाता है। दुनिया के हर कोने में क्रिकेट के दीवाने मिल ही जाते हैं। साथ ही क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है, क्योंकि मैदान पर कब क्या हो किसी को कुछ पता नहीं होता। वहीं कई बार मैदान पर कुछ चीजें तो ऐसी भी हो जाती हैं, जिसपर भरोसा कर पाना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में जारी एसीटी प्रीमियर क्रिकेट थर्ड ग्रेड मैच के दौरान देखने को मिला, जिसपर यकीन कर पाना अंपायर के लिए भी काफी मुश्किल हो गया।

दरअसल, हाल ही में Cricket ACT ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद ही एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मिडिल स्टंप तो पूरी तरह टेढ़ा नजर आ रहा है, लेकिन इसमें आखिर खास क्या हैं। खास बात तो यह है कि मिडिल स्टंप की इस हालत के बावजूद बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया गया। सुनकर आपको भी यकीन नहीं हुआ होगा, लेकिन यही सच है। तो आइए जानते हैं कि बल्लेबाज को आखिर आउट क्यों नहीं दिया गया?

दरअसल, शेयर की गई तस्वीर में आप साफतौर से देख सकते हैं कि गेंद मिडिल स्टंप पर लगने के बाद स्टंप पूरी तरह तो टेढ़ा हो गया है, लेकिन इस दौरान विकेट पर रखी गिल्लियां ज्यों की त्यों बरकरार हैं। दरअसल, सारा किया कराया इन गिल्लियों का ही है। आमतौर पर गेंद के विकेट के संपर्क में आते ही गिल्लियां बिखर जाती हैं, लेकिन यहां गिल्लियां विकेट पर ही रह गई। यही वजह है कि अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

यह विचित्र घटना वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट्स और गिन्निंदर्रा मुकाबले के दौरान देखने को मिली, जब वेस्टर्न की तरफ से एंडी रेनॉल्ड्स गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज मैथ्यू बोसस्टो स्ट्राइक पर खड़े थे। इस दौरान मिडिल स्टंप पर गेंद लगने और स्टंप के टेढ़ा हो जाने के बाद वेस्टर्न टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन इस बीच अंपायर ने नॉट आउट देकर उनकी खुशियां छीन ली।

क्या कहता है MCC का नियम?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MCC की तरफ से भी इस फैसले को सही करार दिया गया है, क्योंकि एमसीसी के नियम के अनुसार, ‘खिलाड़ी को तब आउट माना जाता है जब स्टंप के ऊपर से कम से कम एक बेल निचे गिर जाए या एक स्टंप को जमीन से उखाड़ दिया जाए।’ हालांकि इस मैच के दौरान मिडिल स्टंप टेढ़ा जरूर हुआ, लेकिन बेल्स गिरी ही नहीं। ऐसे में बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Also Read