प्रवीण कुमार एक समय मेें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रह चुके हैं। 37 वर्षीय गेंदबाज काफी लंबे समय से टीम से बाहर रह चुके हैं और फिलहाल आईपीएल में भी उन्हें कोई मौका नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में प्रवीण कुमार ने ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni की जमकर तारीफ की है और साथ ही उनकी कप्तानी को सबसे बेस्ट बताया है।
प्रवीण कुमार का कहना है कि एमएस धोनी हमेशा जानते थे कि अपने खिलाड़ियों का बेहतर उपयोग कब, कहां और कैसे करना है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि माही सभी खिलाड़ियों को समान नजर से देखते थे। उनका कहना है कि, “माही भाई का कोई जवाब नहीं है। वह जानते थे कि किसी खिलाड़ी का इस्तेमाल उन्हें कैसे और कब करना है।”
Praveen Kumar ने धोनी के बारे में क्या कहा?
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, “वह फील्ड सेट करते थे और गेंदबाज को गेंदबाजी करने की पूरी छूट देते थे। अच्छा कप्तान वही होता है जो एक गेंदबाज को गेंद देता है और उसे उसके हिसाब से गेंदबाजी करने देता है। फिर यह गेंदबाज पर निर्भर करता है कि वह स्थिति को समझे और उस हिसाब से गेंदबाजी करे।”
वहीं इसके आगे कुमार ने माही की तारीफ करते हुए कहा, “हां, गेंदबाज के रूप में आप कप्तान को बता सकते हैं कि आपको स्लिप कहां रखनी चाहिए। दो खिलाड़ियों के बीच कितनी दुरी होनी चाहिए। क्योंकि ये आपको पता होता है कि गेंद फेंकने के बाद वह कितना घूमेगी और कट लगने के बाद किस स्थान पर जा सकती है।”
बता दें कि प्रवीण कुमार साल 2008 में सीबी सीरीज के दौरान खूब चमके थे। इस सीरीज के दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हालांकि कुछ समय के बाद उनके क्रिकेट करियर में ड्रॉप आने लगा और उन्हें काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। वहीं इसके बाद आईपीएल से भी उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा। नतीजा ये रहा कि 2018 की नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद से ही उन्हें कभी दोबारा मौका नहीं मिल पाया और वो तभी से क्रिकेट से दूर हैं।