पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर बने पंजाब किंग्स के नए बैटिंग कोच : पंजाब किंग्स की टीम आगामी आईपीएल 2023 से पहले बदलाव को लेकर काफी गंभीर है। खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ तक इस टीम में बदलाव किए हैं। इस बीच, पंजाब ने अपने बल्लेबाज़ी कोच की घोषणा कर दी है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
पंजाब ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि जो इंतजार था वह हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर का परिचय दे रहा है। राजा का स्वागत करने के लिए एक मीम के साथ उत्तर दें।
गौरतलब है कि वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और मीम्स के साथ ट्वीट करते हैं. वह किसी की टांग खींचने के लिए भी ऐसा ही करते हैं। इसलिए पंजाब ने फैन्स से मीम्स के साथ कमेंट बॉक्स में जवाब देने का आग्रह किया।
ये भी पढ़े : सैंडपेपर गेट मामले पर फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान,’ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमें भड़काना चाहते थे’
इससे पहले पंजाब ने अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को हटाकर ट्रेवर बेलिस को यह जिम्मेदारी दी थी. कुंबले तीन साल तक टीम के हेड कोच रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद प्रबंधन ने बदलाव का रास्ता अपनाने का फैसला किया।
कुंबले ही नहीं बल्कि टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है। मयंक की जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन की कप्तानी के कौशल को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में देखना होगा कि पंजाब की टीम नए कोचिंग स्टाफ और कप्तान के साथ किस तरह खेलती है।
फिलहाल मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होना है। पंजाब की टीम पर भी नजर होगी कि टीम प्रबंधन किस खिलाड़ी पर बोली लगाएगी।