ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला बहुत कुछ बोलेगा। हरभजन के मुताबिक ये वो सीरीज है जिसमें कोहली खूब रन बनाएंगे.
विराट कोहली फॉर्म में लौटने के बाद टी20 और वनडे में शतक लगा चुके हैं लेकिन टेस्ट मैच में शतक अभी बाकी है. विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़कर उन्होंने जबरदस्त वापसी की.
इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाये थे और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को यादगार जीत दिलवाई थी। हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक भी लगाए थे।
इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे विराट कोहली- हरभजन सिंह
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा,
“मेरे हिसाब से ये वो सीरीज है जहां विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा. अगर उन्हें शुरुआत मिल जाती है तो वे रुकने वाले नहीं हैं।
भारतीय टीम को अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो विराट कोहली का चलना बेहद जरूरी है. पहले जो हुआ उसे भूल जाओ। उनकी तकनीक में जो भी खामियां थीं वो अब पीछे रह गई हैं. अब सब कुछ ठीक है और विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं।”
ये भी पढ़े : मुझे सूर्यकुमार यादव के अंदर कपिल देव की झलक दिखाई देती हैं , पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने भी कहा था कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा,
“विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ छींटाकशी और मजाक करना पसंद है और वह अपने खेल को बहुत ऊपर तक ले जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट ऐसा प्रारूप है जहां विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ सामने आता है।”
आपको बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।