पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर Danish Kaneria ने पीएम मोदी से की बैन हटाने की अपील, PCB और शाहिद अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप

Ankit Singh
Published On:
Danish Kaneria

Pakistan Team के पूर्व खिलाड़ी Danish Kaneria बीते कुछ समय से अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से वो लगातार कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में अब दानिश ने PM Modi से अपने ऊपर लगे बैन को हटाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने ऐसा करने में BCCI से भी मदद की अपील की है।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही दानिश कनेरिया ने PCB और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान Shahid Afridi पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानिश के इस बयान ने सनसनी मचा दी है और उनका ये बयान जमकर सुर्खियों का विषय बना हुआ है।

Danish Kaneria ने PM Modi और BCCI से की अपील

आपको बता दें कि साल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में ECB यानी England Cricket Board ने दानिश कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। इस बैन को हटाने के लिए दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी और BCCI से मदद की अपील की है। उन्होंने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी और बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा कि ईसीबी की ओर से मुझ पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने में मेरी मदद करें।

Danish kaneria ने PCB पर लगाए पछपात करने के आरोप

बता दें कि दानिश ने इस बातचीत के दौरान PCB यानी Pakistan Cricket Board पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि, अगर मैं हिंदू नहीं होता, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होता। दानिश ने कहा कि, मैंने सिर्फ अपने धर्म को खेल से ऊपर रखा, इसलिए कई मायनों में मैं पीछे रहे गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लोगों की सिफारिशें चलती हैं, वहां टैलेंट की कोई कद्र नहीं होती।

दानिश ने Shahid Afridi पर लगाए गंभीर आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी Shahid Afridi पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करते थे। बता दें कि दानिश ने इस दौरान कहा कि उनके साथी खिलाड़ी लगातार उनपर धर्म बदलने का दबाव डालते थे और उनसे नमाज पढ़ने को कहते थे।

दानिश ने इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर की की सराहना

इस दौरान जहां दानिश पीसीबी और शाहिद अफरीदी पर निशाना साधते नजर आए, तो वहीं उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि, जब तक इंजमाम उल हक पाकिस्तान टीम में थे, तब तक सबकुछ ठीक था। वहीं आगे उन्होंने कहा कि, शोएब अख्तर हमेशा उनका सपोर्ट करते थे और कहते थे कि आप बस अपने प्रदर्शन पर फोकस करो।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On