स्ट्राइक रेट को लेकर की Virat Kohli की आलोचना पर सपोर्ट में खड़े हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, गावस्कर को दिया करारा जवाब

Pranjal Srivastava
Published On:
Virat Kohli

IPL 2024 में Royal Challengers Bengaluru भले ही हार रही हो, लेकिन इस सीजन में RCB के स्टार खिलाड़ी Virat Kohli का बल्ला जमकर चल रहा हैं। RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट लगातार अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए रन बनाए जा रहे हैं। साथ ही वो फिलहाल इस सीजन में सर्वाधिक रनों के साथ ऑरेंज कैप के भी हकदार बने हुए हैं।

हालांकि इसके बावजूद भी विराट अपने स्ट्राइक रेट को लेकर पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं। दरअसल, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना की थी। गावस्कर का कहना था कि अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और फिर आप 14वें या 15वें ओवर में इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं, तो उसके कोई मायने नहीं है। हालांकि, अब विराट कोहली को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है।

Virat Kohli के सपोर्ट में उतरे Wasim Akram

दरअसल, स्ट्राइक रेट को लेकर हो रहे विराट कोहली की आलोचनाओं के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि, “यह आलोचना किस बात के लिए? उनकी टीम हार रही इसलिए। अगर कोई खिलाड़ी शतक लगा रहा है और उसकी स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है, तो ये ठीक है। अगर आरसीबी जीत रही होती तो कोहली की आलोचना नहीं होती। वो कप्तान रहें या न रहें, उनपर हमेशा दबाव होता है। लेकिन, वो लगातार रन बनाते हैं। अकेला खिलाड़ी आपको मैच नहीं जिता सकता है। बिना बात के कोहली की आलोचना करना ठीक नहीं है।”

सुनील गावस्कर ने स्ट्राइक रेट को लेकर की थी विराट की आलोचना

आपको बता दें कि विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर मसला तब गर्माया जब सुनील गावस्कर ने कहा था कि, “कॉमेंटेटर्स ने तभी सवाल किया, जब आपका स्ट्राइक रेट 118 का था। मैं बहुत सारे मुकाबले नहीं देखता हूं। इसलिए मुझे नहीं पता कि दूसरे कॉमेंटेटर्स ने क्या कहा। लेकिन, अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और फिर आप 14वें या 15वें ओवर में इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं और आप चाहते हैं कि इसके लिए आपकी तारीफ की जाए तो फिर मामला अलग है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On