IPL 2023: Qualifier-1 की तैयारियों के बीच देखने को मिले MS Dhoni और Hardik Pandya के Fun Moments, देखें Inside Video

Pranjal Srivastava
Published On:
CSK VS GT

IPL 2023 में आज यानी 23 मई से प्लेऑफ का घमासान शुरू होने वाला है। प्लेऑफ के नियमों के अनुसार आज का मैच Points Table में नंबर 1 और 2 पर विराजमान टीमों के बीच होना है, जिसके तहत आज चेन्नई में Chennai Super Kings और पिछले साल के चैंपियन Gujarat Titans के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

image 283

MS Dhoni और Hardik Pandya में देखने को मिली दोस्ती वाली बॉन्डिंग

इस मैच से पहले सभी की सांसे अटकी हुई हैं, तो वहीं फैंस ने अपने फेवरेट टीमों के लिए जीत के कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं। वहीं मैच से पहले मैदान में तैयारियों के बीच हार्दिक पांड्या और धोनी के बीच मस्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही टीमों के कप्तान आपस में बातचीत करते हुए हंसते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें MS Dhoni और Hardik Pandya का मैच से पहले का Inside Video

गौरतलब है कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी और हार्दिक मैच के Pressure और प्रैक्टिस के बीच एक-दूसरे के साथ Fun Moments एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। जाहिर सी बात है कि दो टीमों के बीच मैदान पर भले ही जंग होती है, लेकिन मैदान के बाहर इस प्रकार की दोस्ती ही क्रिकेट जैसे खेल को और लोकप्रिय बनाती है।

image 284

Qualifier-1 में जीतने वाली टीम को मिलेगा IPL 2023 Final का टिकट

आपको बता दें कि Qualifier-1 में इन दो टीमों में से जो भी टीम जीतेगी, उसे इस सीजन के आईपीएल फाइनल में जाने का डायरेक्ट मौका मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से एक और मैच खेलना होगा और उस मैच में जीतने के बाद ही दूसरी टीम फाइनल में जा सकती है। ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है और सभी को इस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On