Gautam Gambhir ने कोहली और रोहित के रिटायरमेंट को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, जमकर की दोनों की तारीफ

Pranjal Srivastava
Published On:
Gautam Gambhir

T20 World Cup 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरी बार ICC की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वहीं इस शानदार उपलब्धि के बाद भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma और Virat Kohli ने आधिकारिक तौर पर टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया। दोनों के इस फैसले से फैंस को काफी दुख हुआ।

वहीं अब रोहित और कोहली के संन्यास वाले फैसले पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Gautam Gambhir की प्रतिक्रिया सामने आई है। गंभीर ने दोनों के इस फैसले का सम्मान किया है और उनकी जमकर तारीफ की है।

रोहित और विराट के संन्यास को लेकर Gautam Gambhir की प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि भारतीय टीम के हेड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब गंभीर ही टीम के नए हेड कोच बनने वाले हैं। ऐसे में रोहित और कोहली के संन्यास को लेकर गंभीर ने कहा, “विश्व कप जीत के साथ टी20 करियर का समापन करने से बेहतर क्या हो सकता है? वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे। पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On