GGW vs RCBW Weather Report: गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू के मुकाबले में मौसम का रहेगा अहम किरदार, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
GGW vs RCBW Weather Report

WPL 2024 का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। महिला खिलाड़ियों ने फैंस को रोमांचित करने में जरा भी कमी नहीं दिखाई है। इस टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला आज बुधवार यानी 6 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ये मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।

दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में जाहिर तौर पर ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले में मौसम का एक बड़ा किरदार होने वाला है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक्सपर्ट्स का कहना है। तो आइए जानते हैं आज दिल्ली के मौसम की पूरी वेदर अपडेट –

GGW vs RCBW Weather Report: गुजरात और बेंगलुरू के मुकाबले में मौसम बनेगा आफत!

आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार यानी 6 मार्च को दिल्ली का मौसम साफ रहने वाला है। आज के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

हालांकि इस दौरान एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस मुकाबले में कोहरे का असर दूसरी पारी में देखने को मिल सकता है। ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरू की स्कवॉड

सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, केट क्रॉस, नादिन डी क्लार्क, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, श्रेयंका पाटिल।

गुजरात जायंट्स की स्कवॉड

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, दयालन हेमलता, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, स्नेह राणा, हरलीन देयोल। शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On