T20 Blast: रोमांचक मैच में Glamorgan ने Kent को दी 7 विकेट से मात, Ingram और Cooke की जोड़ी ने फिर दिखाया कमाल

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

T20 Blast के बीते मैच में Glamorgan की जीत के बाद अब इस टूर्नामेंट में उनकी एक और धमाकेदार जीत देखने को मिली है। दरअसल, पिछले मैच में जीत के बाद अब एक बार फिर Glamorgan ने Kent को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। ये मैच बीते दिन यानी 2 जून को खेला गया, जिसमें Glamorgan ने Kent को 7 विकेट से मात दे दी।

361021.6

ये भी पढ़े: Eng vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन Ollie Pope ने जड़ा दोहरा शतक, Lords के मैदान पर रचा इतिहास

Kent ने दिया था 190 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Kent के बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला। Kent की टीम के ओपनर्स ने बखूबी अपना योगदान दिया और अपनी टीम को एक धमाकेदार शुरुआत देने में मदद की। Kent की तरफ से ओपनिंग करते हुए Tawanda Muyeye ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रनों का पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ से Kent की टीम लड़खड़ाई जरूर लेकिन Jordan Cox 35(27), Jack Leaning 21(12), George Linde 26(12) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिसके बदौलत Kent की टीम 189 रनों तक पहुंच सकी।

276600 1

ये भी पढ़े: ENG vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन Ben Duckett ने जड़ा शानदार शतक, Test Match ने दिखाया One-Day जैसा जलवा

Glamorgan ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

190 रनों का पीछा करने उतरी Glamorgan की टीम की तरफ से Edward Byrom ने महज 19 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेलकर टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई। वहीं इस मैच में एक बार फिर Colin Ingram और Chris Cooke की जोड़ी ने अपना कमाल दिखाया। जहां एक तरफ Colling Ingram ने 32 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों का पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ Chris Cooke ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के के साथ 46 रन जोड़े।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On