40 की उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की- पाकिस्तानी स्टार शोएब मलिक के जीवन में पिछले कुछ दिनों से उथल पुथल चल रही है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की उनकी खबरें भी सामने आई थी।
इस बीच शोएब मलिक ने 40 साल की उम्र में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और इस बार वह गरजे भी। शोएब टी20 में 15 खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे आगे ड्वने ब्रावो है।
इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद शोएब ने कहा कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं। शोएब ने लंका प्रीमियर लीग जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। शोएब की टीम जाफना किंग्स ने फाइनल में कोलंबो स्टार्स को हराया।
इसी के साथ में जाफना ने तीसरी बार खिताब जीता। ख़िताब में हैट्रिक लगाने के बाद जाफना ने जमकर जश्न मनाया।इस जश्न का एक वीडियो पाकिस्तानी स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं।
यह भी पढ़े- कौन से खिलाड़ी को पांच विकेट हॉल लेना बंद कर देना चाहिए, चौका देने वाली प्रतिक्रिया…
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो ने 5 विकेट पर 163 रन बनाएं। जवाब में जाफना ने 4 गेंद पहले ही 168 रन के लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
हालांकि फाइनल में शोएब का बल्ला नहीं चल पाया और वह मात्र 10 रन ही बना पाए। जाफना के जीत के हीरो अविष्का फर्नांडो रहे हैं जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। वही उनके अलावा सुदिरा ने 44 रन की बेहतरीन पारी खेली।
यह भी पढ़े- कौन सी टीम सबसे कंजूस, खरीदारी के बाद करोड़ो का फायदा…
वहीं कोलंबो की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिनेश चांदीमल और रवि बोपारा ने बनाएं।