GT vs CSK: गुजरात ने रोमांचक मामले में चेन्नई को दी करारी मात, 35 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Pranjal Srivastava
Published On:
GT vs CSK

Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच बीती रात शुक्रवार यानी 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2024 का 59वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 35 रनों से CSK को करारी मात दे दी। इस मुकाबले (GT vs CSK) में गुजरात ओपनिंग जोड़ी ने ही कमाल कर दिया। Shubman Gill और Sai Sudharsan की जोड़ी ने ही अपनी टीम के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर दी।

वहीं इसके बाद चेन्नई इस विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सही, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में नतीजा ये रहा कि 20 ओवर में CSK महज 196 रन ही बना सकी और 35 रनों से हार गई।

गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने किया कमाल

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujarat Titans की ओपनिंग साझेदारी ही 200 रनों से ज्यादा की रही। Shubman Gill और Sai Sudharsan ने इस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए शानदार शतकीय पारियां खेली। इस दौरान जहां गिल ने 55 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 104 रन बनाए, तो वहीं सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। दोनों की इस धमाकेदार पारी की बदौलत GT ने 20 ओवर में महज 2 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए

35 रनों से हारी Chennai Super Kings

232 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरूआत ही काफी खराब रही। इस दौरान चेन्नई ने महज 10 रन पर 3 विकेट गिरा दिए। हालांकि इसके बाद Deryl Mitchell और Moeen Ali की जोड़ी ने शानदार साझेदारी की। जहां मिशेल ने महज 34 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाए, तो वहीं मोईन अली ने 36 गेंदों पर 4 चौके 4 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा Shivam Dubey ने इस मुकाबले में 13 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं अंत में MS Dhoni ने महज 11 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि इसके बावजूद CSK 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर महज 196 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। ऐसे में उन्हें 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On