GT vs CSK Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात के सामने चुनौती बनकर उतरेगी चेन्नई, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Pranjal Srivastava
Published On:
GT vs CSK Pitch Report

Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच आज शुक्रवार यानी 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2024 का 59वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत प्लेऑफ के लिए काफी अहम होने वाली है। हालांकि GT के लिए ये करो या मरो मुकाबला होने वाला है।

अबतक इस सीजन में दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें जहां CSK ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और फिलहाल चौथे पोजीशन पर हैं। तो वहीं GT को महज 4 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार के साथ फिलहाल वो सबसे आखिरी पोजीशन पर हैं।

ऐसे में अगर आज का ये मुकाबले CSK हारती है, तो वो टॉप 4 की पोजीशन खो देंगे। वहीं अगर GT को इस मुकाबले में हार मिलती है तो उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ेगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज किसके फेवर में रहने वाला है –

GT vs CSK Pitch Report

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि पेसर्स के लिए इस पिच पर पेस और बाउंस होगा, जिसकी वजह से आउटफील्ड भी तेज रहती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिसकी वजह से छक्के और चौके भी कम ही देखने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार।

चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिजवी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On