Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच आज शुक्रवार यानी 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2024 का 59वां मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत प्लेऑफ के लिए काफी अहम होने वाली है। हालांकि GT के लिए ये करो या मरो मुकाबला होने वाला है।
अबतक इस सीजन में दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें जहां CSK ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और फिलहाल चौथे पोजीशन पर हैं। तो वहीं GT को महज 4 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार के साथ फिलहाल वो सबसे आखिरी पोजीशन पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी।
इस बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस हो चुका है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर इस मुकाबले में गुजरात की जीत होती है या फिर CSK अपना कमाल दिखा पाती है।
पिच रिपोर्ट
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि पेसर्स के लिए इस पिच पर पेस और बाउंस होगा, जिसकी वजह से आउटफील्ड भी तेज रहती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिसकी वजह से छक्के और चौके भी कम ही देखने की उम्मीद है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 6
गुजरात टाइटंस ने जीते – 3
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 3
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
चेन्नई सुपरकिंग्सः अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे