GT vs DC Playing 11: गुजरात से भिड़ंत नहीं होगी आसान, क्या दिल्ली करेगी अपनी टीम में बदलाव? देखें संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:

आज बुधवार यानी 17 अप्रैल को Gujarat Titans और Delhi Capitals के बीच IPL 2024 का 32वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल टॉप 4 की पोजीशन पर कब्जा करने के लिए लड़ रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें हर हाल में जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के अबतक के सफर की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां 3 जीत और 3 हार के साथ GT छठे पायदान पर है, तो वहीं दूसरी तरफ 2 जीत और 4 हार के साथ DC 9वें पोजीशन पर। तो आइए अब इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –

दोनों टीमों में बदलाव मुश्किल

अगर डेविड मिलर वापसी करते हैं तो GT को बेहतरीन ताकत मिल सकता है। हालांकि मिलर की वापसी के कारण गुजरात को प्लेइंग 11 से रिद्धिमान साहा या नूर अहमद बाहर करने पर मजबूर होना पड़ेगा। शुभमन गिल का इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ बहुत अच्छा रिकॉर्ड है और टाइटंस को एक बार फिर कप्तान की तरफ से शानदार कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श इस मैच में भी वापसी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनकी भारत वापसी पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। यह निश्चित रूप से कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों के लिए अंततः एकजुट होकर फायर करने का खेल हो सकता है।

GT के अधिकांश गेंदबाजों के खिलाफ पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर दोनों का पलड़ा भारी है। भले ही वार्नर को आईपीएल में उमेश यादव ने 5 बार आउट किया है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 145 से अधिक रन बनाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस – शुबमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन [इम्पैक्ट: शाहरुख खान]

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (C&WK), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा [इम्पैक्ट: अभिषेक पोरेल]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On