बुधवार को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच IPL 2024 का 32वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेटों से गुजरात को मात दे दी। दिल्ली की टीम के लिए ये इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत थी। इससे पहले उन्हें 4 मुकाबलों में करारी हार का सामना भी करना पड़ा था। ऐसे में ये जीत दिल्ली के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ऐसा खुद Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत का मानना है। अबतक DC इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी के कारण ही मैच हारती नजर आ रही थी, लेकिन आखिरकार गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और उनके सामने GT बल्लेबाजों की एक ना चली। इसे देखते हुए अब पंत की उम्मीदें इस सीजन में वापसी को लेकर फिर जाग गई हैं।
“हम यहां से अब भी सुधार कर सकते हैं…” – Rishabh Pant
बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद DC के कप्तान ऋषभ पंत ने सीजन में वापसी के संकेत दे दिया है। ऐसे में जाहिर तौर पर दिल्ली के लिए ये पिक्चर अभी बाकी है। पंत ने इस जीत के बाद मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में खुश होना चाहिए, हमने चैम्पियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की, निश्चित रूप से हमारे गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ में से एक रहे। अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम यहां से अब भी सुधार कर सकते हैं।”
वहीं इसके आगे ऋषभ पंत ने कहा कि, “मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं मैदान पर और बेहतर करना चाहता था, जब मैं अपना रिहैबिलिटेशन कर रहा था तो भी यही विचार दिमाग में था। हमने केवल यही बातचीत की थी कि इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ अन्य मैचों में जिसमें हम हार गये थे, हमने नेट रन रेट अंक गंवा दिये थे।”
ऐसे में पंत की इन बातों से ये साफ हो गया है कि उन्होंने अबतक हार नहीं मानी है और अब दिल्ली के खिलाफ आगे भिड़ने वाली टीमों के लिए भी नई मुश्किल खड़ी हो गई है।