Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच आज 4 अप्रैल यानी गुरुवार को IPL 2024 का 17वां मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में शाम साढे 7 बजे से खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच की टक्कर काफी रोमांचक होने वाली है।
दोनों टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में 3-3 मुकाबले खेल रखे हैं, जिसमें से जहां गुजरात टाइटंस ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 में हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को खेले गए 3 मुकाबलों में से 1 जीत और 2 हार मिली है। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत का ताज पहन पाती है।
All eyes on Shubman Gill and Shikhar Dhawan tonight 🤩
— JioCinema (@JioCinema) April 4, 2024
Watch them in action tonight exclusively on HeroCam in #GTvPBKS only with #IPLonJioCinema 👈#TATAIPL pic.twitter.com/HEqS6tAg4q
पिच रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि पेसर्स के लिए इस पिच पर पेस और बाउंस होगा, जिसकी वजह से आउटफील्ड भी तेज रहती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिसकी वजह से छक्के और चौके भी कम ही देखने की उम्मीद है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 3
गुजरात टाइटंस ने जीते – 2
पंजाब किंग्स ने जीते – 1
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस – शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे [इम्पैक्ट: अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं तो मोहित शर्मा के लिए साई , या विपरीत]
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर [इम्पैक्ट: अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं तो प्रभसिमरन के लिए अर्शदीप सिंह , या विपरीत]