IPL 2023: Qualifier-2 में Mohammed Shami पर टिकी हैं Gujarat Titans की उम्मीदें, क्या MI के खिलाफ साबित होंगे Game Changer?

Ankit Singh
Published On:
MOHD SHAMI

IPL 2023 Playoffs में आज यानी 26 मई को MI और GT के बीच Qualifier-2 मुकाबला खेला जाना है और दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहम है, क्योंकि आज के मैच में जीतने वाली टीम सीधे IPL 2023 Final में Chennai Super Kings के खिलाफ मैच खेलने पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का इस लीग से पत्ता साफ हो जाएगा।

image 234

Mohammed Shami पर टिकी हैं GT की उम्मीदें

आपको बता दें कि इस मैच में Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है और ऐसे में अब गुजरात की उम्मीदें उनकी टीम के तेज गेंदबाज Mohd. Shami पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इस सीजन में शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस सीजन के कुल 15 मैचों में Mohd. Shami ने अब तक 26 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ इस सीजन में Purple Cap पर भी शमी ने कब्जा कर रखा है।

23shami narine wkt 1

MI के खिलाफ Shami के आंकड़े

दरअसल, इस सीजन में अब तक MI और GT की 2 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें पहले मुकाबले में शमी ने 4 ओवर में 18 रन दिए थे। इस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण GT ने इस मैच को जीत लिया था। वहीं दूसरे मैच में रिजल्ट काफी उल्टा पड़ गया था, क्योंकि MI के खिलाफ दूसरे मैच में Mohd. Shami काफी महंगे साबित हुए थे। दरअसल, इस मैच में शमी ने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए थे।

mohammedshamiipl2023 three four

क्या MI के खिलाफ साबित होंगे Game Changer?

MI के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों के आंकड़े GT के लिए खुश करने वाले तो नहीं लग रहे हैं, क्योंकि भले ही मुंबई के खिलाफ ना हो, लेकिन इस सीजन में Mohd. Shami अबतक के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं। ऐसे में GT की जीत के लिए इस मैच में उनका अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On