IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में आज यानी 23 मई यानी आज Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दोनों ने ही इस मैच को जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है। वहीं अब इस मैच का टॉस भी हो चुका है और गुजरात ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
GT ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
आपको बता दें कि चेन्नई अपने होम ग्राउंड में गुजरात से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच प्लेऑफ के घमासान के इस पहले मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें Gujarat Titans के Hardik Pandya ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। इसका मतलब यह है कि पहले MS Dhoni की पलटन बल्लेबाजी करेगी और गुजरात उन रनों का पीछा करेगी।
ये हैं दोनों टीमों के संभावित Playing XI
Chennai Super Kings
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (C/WK), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा
Gujarat Titans
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल
कौन बनेगा विजेता?
गौरतलब है कि गुजरात पिछले सीजन की विनर रह चुकी है और आंकड़ों के अनुसार भी चेन्नई के इस मैच में जीतने के चांस कम हैं, क्योंकि प्लेऑफ की रेस में अब तक चेन्नई गुजरात से 3 बार टकराई है और तीनों ही बार धोनी की पलटन को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अपनी टीम को जिताने के लिए धोनी क्या मास्टर प्लान तैयार करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।