BAN vs AFG: गुरबाज और इब्राहिम ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, अफगानिस्तान के लिए रच दिया इतिहास

Ankit Singh
Published On:
BAN vs AFG

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 वऩडे मैचों की सीरीज के तहत दूसरा मैच शनिवार को खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कोहराम ही मचा दिया और इस दौरान अफगानिस्तान के दोनों ओपनिंग सलामी बल्लेबाज Rahmanullan Gurbaz और Ibrahim Zadran ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम के लिए इतिहास ही रच दिया।

Rahmanullah Gurbaz और Ibrahim Zadran ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज Rahmanullah Gurbaz औऱ Ibrahim Zadran ने ना सिर्फ अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी, बल्कि ताबड़तोड़ बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दोनों ने ही शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान जहां Gurbaz ने 125 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 145 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ Ibrahim Zadran ने 119 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: Zimbabwe के वर्ल्ड कप रेस से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोए Sikandar Raza

F0glZs9aAAUHS43

Gurbaz और Ibrahim ने अफगानिस्तान के लिए रचा इतिहास

दरअसल, इस मैच के दौरान दोनों ने शानदार शतक के साथ 256 रनों की साझेदारी की, जो अफगानिस्तान के लिए वऩडे के इतिहास में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले वऩडे क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड Mohammed Shazad और Karim Sadiq के पास था, जिन्होंने Scotland के खिलाफ 218 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि अब बांग्लादेश के खिलाफ 256 रनों की साझेदारी के साथ गुरबाज और इब्राहिम ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ODI World Cup Qualifiers 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है Zimbabwe

ये हैं अफगानिस्तान के लिए खेली गई 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

·         रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान – 256 रन

·         मोहम्मद शहजाद और करीम सदीक – 218 रन

·         नूर अली जादरान और मोहम्मद शहजाद – 205 रन

·         रहमत शाह और इब्राहिम जादरान – 195 रन

·         रहमत शाह और हस्तमुल्लाह शाह – 184 रन

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On