हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा को भारतीय टी20 टीम का कोच बनाने की दी सलाह

Kiran Yadav
Published On:
Harbhajan Singh advised Ashish Nehra to become the coach of the Indian T20 team

हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा को भारतीय टी20 टीम का कोच बनाने की दी सलाह : पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा को भारतीय टीम का कोच बनाने की सलाह दी है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद आशीष नेहरा को लेकर हरभजन सिंह की ये प्रतिक्रिया आई है. उनके मुताबिक आशीष नेहरा टी20 फॉर्मेट के लिए बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं।

दरअसल, आशीष नेहरा की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था। गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही थी और आशीष नेहरा की कोचिंग में टीम चैंपियन बनी थी और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ भी हुई थी.

ये भी पढ़े : विराट कोहली ने बांग्लादेश के दौरे से पहले शुरू की कड़ी ट्रेनिंग , देखे वीडियो

आशीष नेहरा को टी20 प्रारूप की अच्छी समझ है- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक अगर नेहरा को भारतीय टीम का कोच बना दिया जाए तो वह वहां भी काफी सुधार कर सकते हैं। अबुधाबी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,

” मैं राहुल द्रविड़ की काफी इज्जत करता हूं लेकिन आशीष नेहरा इस फॉर्मेट के बारे में बेहतर जानते हैं। मैं और राहुल द्रविड़ कई साल साथ खेले हैं और उनमें काफी गहरी समझ है लेकिन यह फॉर्मेट काफी अलग है। जिसने हाल ही में यह गेम खेला है वही इसकी ट्रिक्स समझ सकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल द्रविड़ को टी20 से हटा दें लेकिन आशीष नेहरा और राहुल द्रविड़ मिलकर काम कर सकते हैं और 2024 के लिए एक बेहतरीन टीम तैयार कर सकते हैं।”

आपको बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी कई सवाल उठे थे.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment