Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya वनडे विश्व कप 2023 के बीच बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान घायल हो गए थे। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें उसी समय मैदान से बाहर जाना पड़ा था और तभी से वो अबतक टीम से बाहर ही चल रहे हैं। कई बार उनकी वापसी की खबरें आई तो जरुर, लेकिन वो वापसी कर नहीं पाए। यहां तक कि ना तो विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में और ना ही साउथ अफ्रीका दौरे पर उनकी वापसी हो पाई है।
दरअसल, Team India फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां ब्लू टीम को 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ , वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलना है। हालांकि इस दौरे पर भी हार्दिक का नाम टीम में शामिल नहीं है। इसका मतलब अबतक वो चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं। ऐसे में फैंस भी उनकी वापसी को लेकर चिंतित हैं। तो अब हार्दिक के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, पांड्या ने टीम में वापसी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
Hardik Pandya ने शेयर किया हार्ड वर्कआउट वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से चोट का इलाज करवाने के बाद अब फाइनली टीम में वापसी की तैयारियां शुरू कर दी है। इसकी एक झलक उन्होंने खुद ही फैंस के साथ साझा की है। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो कभी साइकलिंग करते नजर आ रहे हैं, तो कभी कोई और वर्कआउट। इसे देखकर ये साफ लग रहा है कि हार्दिक भी टीम में वापसी के लिए बेताब हैं।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक के लिए ये इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि BCCI और NCA ने हार्दिक के लिए 18 हफ्तों का खास प्लान बनाया है। जिसके बाद अब रोजाना हार्दिक का चोट का आंकलन किया जा रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक कम से कम अगले 18 हफ्ते तक तो टीम में वापसी नहीं ही कर पाएंगे।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को खेलने हैं तीनों फॉर्मेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर हार्दिक की गैरमौजूदगी में Suryakumar Yadav को कप्तानी सौंपी गई है। ये भी बता दें कि इस सीरीज पर ब्लू टीम को टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलने हैं। दरअसल, इस दौरे पर भारतीय टीम के मिशन की शुरुआत Suryakumar Yadav की अगुवाई में 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू होनी है।
इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे, जो 14 दिसंबर तक चलेगा। वहीं इसके बाद KL Rahul की अगुवाई वाली टीम 17 से 21 दिसंबर के बीच 3 वनडे मैचों का मुकाबला खेलेगी। इसके अलावा अंत में Rohit Sharma की अगुवाई में 26-30 दिसंबर तक पहला टेस्ट, जबकि 3 से 7 जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।