दूसरे टी20 में हारकर Hardik Pandya के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 14 सालों में पहली बार हुआ ये कारनामा

Pranjal Srivastava
Published On:
Hardik Pandya

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया दूसरा टी20 मैच भी भारत के पक्ष में नहीं रहा। इस मैच में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बना ली है। खास बात तो यह है कि इस सीरीज में 2 हार के साथ अब भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें: International Cricket में 2000 चौके जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

ezgif.com gif maker 6 1

फिर फ्लॉप रहे पांड्या

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 14 साल बाद द्विपक्षीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 मैच हारे हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है, क्योंकि इससे पहले कैरेबियाई टीम ऐसा कारनामा पहले कभी नहीं कर पाई थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब भारतीय टीम के नाम 14 साल बाद लगातार 2 मैच हारने का रिकॉर्ड जुड़ गया है। इस मैच के साथ ही Hardik Pandya विंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच हारने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

d

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरी बार निराश किया। इस मैच में तिलक वर्मा की 51 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों के स्कोर पर पहुंच सकी। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 1 ओवर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

ezgif.com gif maker 5 1

सीरीज बचाने के लिए तीसरा मैच जीतना बेहद जरुरी

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये सीरीज 5 टी20 मैचों की होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम पहले से ही 2 मैच हार चुकी है, जिसका मतलब है कि अब इस सीरीज पर कब्जा बनाने के लिए भारतीय टीम को तीसरा मैच जीतना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि तीसरे मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया को इस सीरीज से भी हाथ धोना पड़ जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On