T20 World Cup 2024 से छिन सकती है हार्दिक पांड्या की जगह! इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकती है एंट्री

Pranjal Srivastava
Published On:
T20 World Cup 2024

IPL 2024 का क्रेज इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अबतक इस टूर्नामेंट में महज 7 मुकाबले ही खेले गए हैं, लेकिन रोमांच का फीवर कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। इस टूर्नामेंट में अबतक 2 मैचों में 2 जीत के साथ Chennai Super Kings प्वाइंट टेबल में 1 नंबर पर टॉप कर रही है। वैसे तो CSK के सभी खिलाड़ी काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

हालांकि टीम के स्टार ऑलराउंडर Shivam Dubey कुछ ज्यादा ही अटैकिंग मोड में नजर आ रहे हैं। बीते 2 मुकाबलों में शिवम दुबे ने काभी दमदार परफॉर्मेंस दिया है। आखिरी मुकाबले में भी दुबे ने बेहतरीन पारी खेली। ऐसे में IPL 2024 के तहत उन्होंने 2 मुकाबलों से ही T20 World Cup 2024 के लिए अपनी दावेदारी साबित कर दी है। ऐसे में अब हार्दिक पांड्या की जगह को खतरा महसूस होने लगा है। दुबे की बेहतरीन फॉर्म को देखकर लग रहा है कि इस मेगा टूर्नामेंट में वो हार्दिक पांड्या की जगह छिन लेंगे।

हार्दिक या दुबे! T20 World Cup 2024 में किसे मिलेगी जगह?

बता दें कि जहां एक तरफ शिवम दुबे IPL 2024 में अपने बेहतरीन फॉर्म से सभी के दिल में जगह बनाने में लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ Hardik Pandya ने पहले मुकाबले में ही दर्शकों के साथ एक्सपर्ट्स और चयनकर्ताओं को भी निराश कर दिया है। अपने पहले मुकाबले में हार्दिक ना तो कप्तानी में सफल रहे, ना गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाजी में कमाल दिखा पाए।

ऐसे मेें जाहिर तौर पर IPL 2024 हार्दिक के मुकाबले दुबे के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में शिवम को जगह मिल सकती है। दुबे अगर इसी फॉर्म में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते रहे तो उनका ऑलराउंड परफॉर्मेंस टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या के लिए खतरा बन सकता है।

IPL 2024 के दौरान होगा टीम का ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 के दौरान ही T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को पहले ही पता चल जाएगा कि मेगा टूर्नामेंट के लिए किसे चुना गया है। एक बार ग्रुप चरण समाप्त होने के बाद, खिलाड़ियों का पहला ग्रुप यूएसए के लिए रवाना होगा। वहीं बाकी खिलाड़ी आईपीएल की समाप्ति के बाद यूएस के लिए रवाना होंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On