“उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला होगा…”, ICC के किस नियम पर भड़के Gautam Gambhir, बदलाव करने की कर दी मांग

Pranjal Srivastava
Published On:
ICC

Team India के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Gautam Gambhir आए दिन टीम को और खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय साझा करते रहते हैं। इस दौरान वो कई खिलाड़ियों और नियमों पर तंज भी कसते रहते हैं। इसी कड़ी में गंभीर ने हाल ही में ICC के एक नियम की जमकर आलोचना की है और उसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा है कि लगता है जिन्होंने भी यह नियम बनाए होंगे, उन्होंने या तो कभी क्रिकेट नहीं खेले होंगे, या फिर कभी गेंदबाजी नहीं की होगी। इसलिए इस तरह के नियम बना रहे हैं, जो क्रिकेट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है।

ICC के किस नियम पर भड़के Gautam Gambhir?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी के जिस नियम की गंभीर ने आलोचना की है, वो रूल है वनडे क्रिकेट कि एक पारी में दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाना। दरअसल, वनडे मैच के दौरान शुरुआती 25 ओवर तक एक गेंद से खेला जाता है, फिर पारी का दूसरा 25 ओवर का स्लॉट दूसरी गेंद से कराई जाती है। ऐसे में गंभीर ने इसी नियम की आलोचना की है और कहा है कि एक ही गेंद से पूरी पारी होनी चाहिए। पारी के बीच में गेंद का बदलाव करना गलत है।

Gambhir ने इस नियम की भी की आलोचना

गौतम गंभीर ने इसके अलावा ICC के एक और नियम का आलोचना की है और वो है कि अगर गेंदबाज फिक्स समय पर ओवर नहीं फेक पाते हैं, तो रूल के मुताबिक टीम को फाइन के तौर पर सर्कल के अंदर 4 के बजाय 5 खिलाड़ी रखने होते हैं। गंभीर का कहना है कि इन दोनों नियमों में बदलाव की जरुरत है और साथ ही इन दोनों ही नियमों को गलत बताया है। उनका कहना है कि अगर ऐसे नियम बनाने हैं, फिर तो खिलाड़ी की जगह बॉलिंग मशीन से गेंदबाजी करा लेना चाहिए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On