भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले World Cup 2023 के लिए Pakistan Team 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर आई। पाकिस्तान टीम ने 27 सितंबर को हैदराबाद में कदम रखा, जहां पहले तो फैंस ने उनका तहे दिल से स्वागत किया। वहीं इसके बाद होटल में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ग्रैंड वेलकम के साथ एंट्री दी गई, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने भी इस चीज की तारीफ की थी।
हालांकि इस बीच PCB Chief जफा अशरफ के एक बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। दरअसल, जफा अशरफ ने मीडिया से बात करते हुए भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ कह दिया है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
Zaka Ashraf के बयान पर भड़के फैंस
आपको बता दें कि 7 साल बाद भारत की धरती पर कदम रखने के बाद Pakistan Cricket Team का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। हालांकि इस बीच Pakistan Cricket Board के अध्यक्ष का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मीडिया से बात करते हुए भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ बता रहे हैं। उनके उस बयान ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है और उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।
One side, Pakistan cricket team received enthusiastic welcome in India.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 28, 2023
Other side, Pakistan Cricket Board (PCB) Chairman Zaka Ashraf termed India as "Dushman Mulk" (enemy country).
So, no matter what we do, Pakistan's mentality & agenda is clear. pic.twitter.com/oUbz8MYsl5
Zaka Ashraf ने कही ये बात
दरअसल, सोशल मीडिया पर जका अशरफ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि, “मने प्यार और स्न्नेह के साथ अपने खिलाड़ियों को यह कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई, जितनी मैंने दी है। मेरा उद्देश्य यह था कि हमारे जितने भी खिलाड़ी हैं उनका मनोबल बढ़ा हुआ होना चाहिए। जब ये मैच के लिए किसी दुश्मन देश या किसी भी जगह खेलने जाए तो इनके अदर उत्साह हो।”
PCB चीफ के बयान पर भड़के फैंस
आपको बता दें कि पीसीबी चीफ के इस बयान ने भारतीय फैंस के गुस्से को भड़का दिया है। लोगों का कहना है कि भारत ने जब सब भुुलाकर पाकिस्तान को दिल से स्वागत किया है, तो ऐसे में इस तरह का बयान देते हुए जका अशरफ को शर्म आनी चाहिए। इसके अलावा और भी कई लोग जका के इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।