IPL 2024 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है, लेकिन इस बीच अब T20 World Cup 2024 की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है, जो 1 जून से ही शुरू होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में Team India की अगुवाई एक बार फिर Rohit Sharma करने वाले हैं। हालांकि IPL 2024 के बीते कुछ मुकाबलों में रोहित का फॉर्म काफी खराब चल रहा था, जिसे लेकर फैंस को भी चिंता होनी शुरू हो गई थी।
हालांकि अब हिटमैन ने फैंस की टेंशन समाप्त कर दी है। दरअसल, शुक्रवार को MI और LSG के बीच एक शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस भले ही 18 रनों से हार गई, लेकिन इस मुकाबले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। हिटमैन ने इस मुकाबले में अपने तूफानी अंदाज में अर्शतकीय पारी खेलते हुए फैंस को ये साबित कर दिया कि वो अपने रंग में वापस आ चुके हैं।
LSG के खिलाफ Rohit Sharma का तूफानी अर्धशतक
बता दें कि LSG के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने MI की तरफ से ओपनिंग करते हुए ना सिर्फ शानदार शुरूआत की, बल्कि तूफानी अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने महज 38 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की बदौलत 68 रनों की शानदार पारी खेली। वो इस मुकाबले में अपनी टीम को भले ही जीत ना दिला सकें, लेकिन इसके बावजूद रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस को एक खुशखबरी दे दी है।